Pm Awas Yojana माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा चलाई गई अति महत्वपूर्ण पांच योजना है जिसके अंतर्गत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में गरीब परिवारों को पक्का आवास मुहैया कराया जाता है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत शहरी क्षेत्र के हितग्राहियों को 2,50,000 रुपये एवं ग्रामीण क्षेत्र के हितग्राहियों को 1,50,000 रुपये प्रदान किए जाते हैं जिसमें ग्रामीणों को 1,20,000 रुपये भवन निर्माण हेतु एवं मजदूरी हेतु 20,000 रुपये दिए जाते हैं एवं शौचालय निर्माण हेतु ₹12000 की राशि दी जाती है ।
योजना का नाम | प्रधानमंत्री आवास योजना, Pm Awas Yojana |
शुरूआत | 25/06/2015 |
उद्देश्य | देश के सभी गरीब परिवारो को पक्का मकान मुहैया करना |
हितग्राही | भारत के आर्थिक रूप से कमजोर नागरिक, जो एलआईजी, ईडब्ल्यूएस या एमआईजी 1 या 2 कैटेगरी में हो । |
संचालन | केंद्र सरकार द्वारा |
आधिकारिक वेबसाईट | https://pmaymis.gov.in |
टोल फ्री नंबर | 011- 23063285, 011-23060484 |
Pm Awas Yojana की पात्रता क्या है?
- इस योजना मे आवेदक 18 साल से अधिकमत 55 वर्ष तक का भारतीय नागरिक होना चाहिये।
- आवेदनकर्ता आयकर दाता न हो और न ही कोई शासकीय सेवा मे कार्यरत हो।
- आवेदनकर्ता की सालाना आय 3 लाख रुपये से कम हो।
- परिवार मे से किसी हितग्राही द्वारा एक बार योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त कर लिया है तो दोबारा उक्त हितग्राही को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
- आवेदक का भारत में कहीं भी कोई पक्का मकान नहीं होना चाहिए।
- घर खरीदने के लिए पहले से कोई लोन या सरकारी अनुदान नहीं लिया हो।
- आवेदक का निम्न आय वर्ग आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) या फिर मध्यम आय वर्ग कैटेगरी में होना आवश्यक है।
- लाभार्थी के परिवार मे पति, पत्नी और अविवाहित बच्चों को शामिल किया जा सकता है।
- एक व्यक्ति जिसका विवाह हुआ हो अथवा न हुआ हो उसे अलग परिवार माना जा सकता है. और वह अपने लिए अलग से प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत लाभ ले सकता है ।
सर्वप्रथम Pm Awas Yojana की पात्रता 2011 में हुई जनगणना के आधार पर तय की गई थी। जिसमें जिन हितग्राहियों के नाम 2011 की SECC डाटा लिस्ट में से थे उन्हें ही प्राथमिकता के आधार पर प्रधानमंत्री आवास आवंटित किए गए थे ।
इसके पश्चात सन 2017 में आवास प्लस योजना चलाकर घर-घर जाकर ग्राम पंचायत सचिव द्वारा सर्वे कराया गया ।
Pm Awas Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आवेदक का आधार कार्ड
- परिवार समग्र आई डी
- बैंक खाते की पासबुक
- जमीन का खसरा या खतौनी (यदि हो तो)
- शपथ-पत्र
- मोबाईल नम्बर
Pm Awas Yojana हेतु आवेदन कैसे करें
दोस्तों ग्रामीण क्षेत्र के ऐसे हितग्राही Pm Awas Yojana का लाभ लेने हेतु अपना आवेदन अपनी स्थानीय ग्राम पंचायत के सचिव को जमा कारण करावे।
शहरी क्षेत्र के हितग्राही अपने स्थानीय वार्ड पार्षद को प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु आवेदन जमा करावे एवं प्राप्ति अपने पास रख लेवे तो होगा प्रधानमंत्री आवास योजना का आवेदन ।
Pm Awas Yojana के अंतर्गत छूट गए हितग्राहियों के नए आवेदन कब से भरे होंगे –
Pm Awas Yojana के अंतर्गत छूट गए हितग्राहियों के नए आवेदन की सूची का सर्वे प्रक्रिया जल्द ही चालू होने बाली है जिसकी जानकारी हमारे पोर्टल के माध्यम से मिल जायेगी ।
PMAY-G Beneficiary सूची देखने की प्रक्रिया
लाभार्थी सूची देखने की प्रक्रिया
मोबाईल पर देखने के लिये : आप अपने मोबाईल मे Chrome browser को खोले और तीन बिंदुओ पर जाकर Desktop Site पर टिक करे
- PMAY -G की वेबसाइट https://pmayg.nic.in/ पर जाये।
- इसके बाद पोर्टल का होम पेज खुल जाएगा यहां ऊपर में Aawassoft के विकल्प पर क्लिक करें।
- Aawassoft के विकल्प पर क्लिक करने पर एक ड्रॉपडाउन Menu खुलेगा।
- इस मेनू में आप Report के बटन पर क्लिक कर दें।
- rhreprting Report पेज खुल जाएगा।
- यहां आप नीचे स्क्रॉल करें और H अनुभाग में जाएं।
- H अनुभाग में Beneficiary Details For Verification का विकल्प पर क्लिक कर दें।
- PM आवास MIS रिपोर्ट का एक नया पेज खुलेगा।
- राज्य का नाम, जिले का नाम, ब्लॉक का नाम, ग्राम पंचायत का नाम दर्ज करें।
- ग्राम पंचायत दर्ज करने के बाद स्कीम दर्ज करना होगा जिसमे PRADHAN MANTRI AWAAS YOJNA GRAMIN पर क्लिक करे और केप्चा दर्ज कर Submit पर क्लिक करे ।
अब आपके सामने लाभार्थी सूची लिस्ट आ जायेगी
पी एम मोदी का तोहफा : 70 वर्ष और 70 से अधिक उम्र के नागरिको के लिए मुफ्त इलाज, बनेगे Ayushman Card