Awaas Plus 2024 के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना के नये नाम अब जुड़ना चालू हो चुके है । पूरी प्रक्रिया समझने के लिए इस पेज पर बने रहे ।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा सन 2016 में ग्रामीण और शहरी इलाके में रहने वाले गरीब परिवारों को आवास प्रदान करने की योजना प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरूआत की गयी थी । प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से अभी तक करोड़ों गरीब परिवारों को आवास प्रदान किये जा चुके है। लेकिन आज भी देश के कई इलाकों में पिछड़ापन और असाक्षरता होने के कारण कई सारे लोग इस योजना से पूरी तरह अनजान है। लोगों को यही नहीं पता कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए आवेदन कैसे किया जाता है। ऐसे में हम इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे कि प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट में अपना नाम कैसे जोड़ें?
यह भी देखें – Tractor की खरीद पर 10 लाख की छूट , Custom Hiring Yojana के तहत कस्टम हायरिंग सेंटर के लिए आवेदन
प्रधानमंत्री आवास योजना 2025 की लिस्ट में अपना नाम कैसे जुडवाये?
प्रधानमंत्री आवास योजना 2025 की लिस्ट में अपना नाम जोड़ने हेतु आपको अपने ग्राम पंचायत के सचिव एवं रोजगार सहायक से संपर्क करना होगा। ग्राम रोजगार सहायक द्वारा आपके घर आकर Awaas Plus 2024 की ONLINE MOBILE APP द्वारा आपके कच्चे घर का फोटो लिया जावेगा और आपसे आधार और SAMAGRA ID ली जावेगी इस प्रक्रिया के बाद आपका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना 2025 की सूची में जुड़ जायेगा ।
लेकिन उससे पहले आपको कुछ ऐसे जरूरी कागजात संबंधी कार्य पूर्ण करने होंगे जिनकी आवश्यकता आपको प्रधानमंत्री आवास योजना 2025 की लिस्ट में अपना नाम जुडवाने में होगी इन कार्यों की जानकारी हम आपको विस्तार पूर्वक प्रदान कर रहे है कृपया इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़े ।
सर्वप्रथम यदि आपका विवाह हो गया है तो आपको अपनी SAMAGRA ID में परिवार विभाजन काराना होगा और परिवार विभाजन से पूर्व आपको अपनी SAMAGRA ID में AADHAR EKYC का कार्य पूर्ण कराना होगा
यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना 2.0 | Jan Kalyan Sambal Yojana 2.0
प्रधानमंत्री आवास योजना 2025 की लिस्ट में अपना नाम जुडवाने हेतू कौन-कौन पात्र होंगे?
प्रधानमंत्री आवास योजना 2025 की लिस्ट में नए नाम जुड़वाने के लिए राज्यसरकार द्वारा पात्रता के लिए 13 बिन्दु निर्धारित किये हैं । प्रधानमंत्री आवास योजना 2025 के तहत ऐसे परिवार जो निम्न 13 श्रेणी में से किसी भी एक श्रेणी में आते हो. वे प्रधानमंत्री आवास योजना 2025 के लिए पात्र नहीं है।
- ऐसे परिवार जो मोटरयुक्त दोपहिया/तिपहिया/चौपहिया वाहन / मछली पकड़ने की नाव के मालिक हो । स्पष्टीकरण- दोपहिया वाहन से आशय ऐसी मोटर साईकल धारण करने वाले परिवार से है जो आरटीओ कार्यालय में पंजीयन अनुसार वर्ष 2016 अथवा उसके पश्चात् कय की गई है।
- कृषि हेतु तिपहिया या चौपहिया वाहन धारण करने वाला परिवार ।
- ऐसे परिवार जिनके पास पक्का मकान है अथवा जिन्हें पूर्व में किसी आवास योजना के तहत रू. 25000 या अधिक का लाभ दिया गया है। स्पष्टीकरण- पक्के मकान से आशय ऐसे मकान से है जिसकी दीवारें इंट-सीमेन्ट या पत्थर सीमेंन्ट (मोरटार) या कांक्रीट की हो और छत कांकीट या गर्डर -फर्शी (पत्थर) या अंग्रेजी कवेलू की हो।
- ऐसे परिवार जिसका कोई सदस्य सरकारी कर्मचारी हो ।
- ऐसे पंजीकृत गैर-कृषि उद्यम वाले परिवार अर्थात दुकानदार जिनके पास शासन द्वारा जारी किया हुआ लाईसेंस हो ।
- आयकर देने वाले परिवार ।
- व्यवसाय कर देने वाले परिवार ।
- ऐसे परिवार जिनके पास रेफ्रिजरेटर हो ।
- ऐसे परिवार जिनके पास लैंड लाइन फोन हो।
- ऐसे परिवार जिनके पास पाँच एकड़ या अधिक भूमि किसी भी प्रकार से सिंचित हो ।
- ऐसे परिवार जिनके पास 2.5 एकड़ या इससे अधिक सिंचित भूनि हो और कम से कम एक सिंचाई उपकरण हो ।
- ऐसे परिवार जिनके पास 7.5 एकड़ या इससे अधिक भूमि हो और कम से कम एक सिंचाई का उपकरण हो ।
- ऐसे परिवार जिनका कोई सदस्य रु. 10,000 या अधिक प्रति माह कमा रहा हो ।
Awaas Plus 2024 App क्या है ?
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा सन 2017 में प्रधानमंत्री आवास योजना के नए नाम जोड़ने हेतु Awaas Plus Yojana शुरू की गई थी। इस योजना के तहत Awaas Plus App के माध्यम से आवास के नए हितग्राहियों के नाम जोड़े जाते हैं। इसी योजना का विस्तार करते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा वर्तमान में Awaas Plus 2024 की शुरुआत की गई है। इसकी ज्यादा जानकारी लिए आप http://iay.nic.in/netiay/home.aspx पर विजिट करें।
FAQ:-
Q1:- प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची ( PM Awas Yojana Gramin ) में नाम कैसे जुड़वाएं ?
Ans:-PM Awas Yojana Gramin में Pmay awas plus APP के मध्यम से नाम जुड़वाएं।
Q2:- PM Awas Yojana Online Apply कैसे करें ?
Ans:-PM Awas Yojana Online Apply करने से पहले Awas plus list में अपना नाम चेक करें , इसके बाद ही Apply करें।
Q3:- PM Awas Yojana List 2024 कहा से प्राप्त होगी ?
Ans:-PM Awas Yojana List 2024 आपकी सम्बन्धित पंचायत के सचिव से प्राप्त होगी।
Q4:- प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण ऑनलाइन आवेदन कबसे शुरू हो रहे हैं?
Ans:-प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण ऑनलाइन आवेदन Awas Plus Survey के माध्यम से दिसंबर 2024 से शुरू हो रहे हैं।
Q5:- PM Awas Yojana MP में कितनी राशि प्राप्त होती है ?
Ans:-PM Awas Yojana 2024 में ग्रामीण क्षेत्र में कुल 140000 रु की राशि प्राप्त होती है।
Q6:- Awas plus.nic.in login में समस्या आ रही है ?
Ans:-Awas plus.nic.in login करने का अधिकार केवल ग्राम पंचायत के सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक को है।
Q7:- Awas Plus registration report में अपना नाम कैसे देखें ?
Ans:-Awas Plus registration report में अपना नाम देखने के लिए आपको अपने जनपद पंचायत ऑफिस में PM AWAS के ब्लॉक करदिनोएट्र से सम्पर्क करना होगा।
Q8:-Awaas Plus Family Member Details के लिए क्या क्या दस्तावेज देने होंगे ?
Ans:-AWAS PLUS Gramin के सर्वे में आपको Awas Plus Family Member Details में आपको आधार एवं समग्र id देनी होगी।