Ayushman Card : आयुष्मान भारत योजना भारत में चल रही प्रमुख योजनाओं में से एक है। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) के तहत आयुष्मान कार्ड बनाना और भी सरल हो गया है।
अब आप अपने स्मार्टफोन से घर बैठे ही अपना आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं । जानकारी के लिए बता दें कि सरकार ने लोगों को सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से इस योजना की शुरुआत की थी। इस लेख में हम आयुष्मान कार्ड बनाने के नए तरीकों के बारे में जानेंगे, जहां आप अपने घर से ही अपना कार्ड स्वयं बना सकते हैं।
Ayushman Card क्या है?
आयुष्मान भारत योजना भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही अति महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है । इस योजना मे पात्र हितग्राही के परिवार को 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त है इस योजना के अंतर्गत चिंहित प्राईवेट एव सरकारी अस्पतलो मे हितग्राहियो का इलाज फ्री है ।
Ayushman Card बनबाने के लिये हितग्राहियो को पहले एम पी ऑनलाइन और सी एस सी के माध्यम से इस कार्ड के लिए आवेदन किया जाता था, लेकिन अब आयुष्मान कार्ड बनाना सरल हो गयी है जिसे हितग्राही अपने मोबाईल फ़ॉन के माध्यम से आसानी से भी बना सकता है। अब आप अपने स्मार्टफोन से घर बैठे ही अपना आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं।
Ayushman Bharat Yojana का उद्देश्य :-
आयुष्मान भारत योजना का उद्देश्य सरकार द्वारा भारत के नागरिको को सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने हेतू योजना की शुरुआत की थी, जिसका लाभ देश के कई हितग्राही और उनके परिवार ले रहे हैं।प्रधानमंत्री जन आरोग्य (आयुष्मान भारत) योजना का शुभारंभ माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 23 सितंबर, 2018 को झारखंड राज्य के रांची शहर में किया था ।
इस योजना के तहत एक स्वास्थ्य कार्ड जारी किया जाता है जिसे Ayushman Card के नाम से जाना जाता है।इसका उद्देश्य 50 करोड़ से अधिक गरीब व उनके परिवारो तक लाभ पहुंचना है। इस योजना को प्रभावी सुचारू रुप से लागू करने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) को एक नोड्ल एजेंसी के रूप में स्थापित किया गया है।
Ayushman Bharat Yojana मे Ayushman Card के लिए पात्रता जाने-
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (Ayushman Bharat Yojana) मे निम्न परिवारों को पात्र माना जाता है –
- SECC 2011 (सामाजिक-आर्थिक और जातिगत जनगणना) में सूचीबद्ध परिवारो को
- राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत खाद्य पर्ची धारक परिवार का प्रत्येक सदस्य जो खाद्य पर्ची मे जुडा हो
- कर्मचारी राज्य बीमा योजना (ESIS) और केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना (CGHS) के परिवार
- सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फ़ोर्स (CAPF) के कर्मचारी के परिवार
- संबल योजना कार्ड धारक के परिवारो को
Ayushman Bharat Yojana के तहत 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के सभी बुज़ुर्गों को स्वास्थ्य कवरेज दिया जाता है लाभार्थी के परिवार की आय पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा, चाहे वह गरीब हो या मध्यम वर्ग या उच्च वर्ग का हो ।
- पहले से ही कवर किए गए परिवारों से जुड़े 70 साल या उससे ज़्यादा उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग से 5 लाख रुपये तक का अतिरिक्त कवर मिलेगा।
- निजी स्वास्थ्य बीमा वाले वरिष्ठ नागरिक भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
- आप अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन करके पता कर सकते हैं कि आपका परिवार इस योजना में शामिल है या नहीं
Ayushman Card के लाभ –
आयुष्मान कार्ड आपके परिवार मे सभी सदस्यो का होना चाहिये जिसके तहत आपका परिवार हर साल 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करा सकते हैं। यह मुफ्त इलाज आयुष्मान योजना के अंतर्गत चिंहित प्राईवेट एव सरकारी अस्पतालो मे उपलब्ध है । इन अस्पतालों में मित्र आयुष्मान हेल्प डेस्क होता है, जहां आप अपना आयुष्मान कार्ड दिखाकर मुफ्त इलाज का लाभ उठा सकते हैं।
Ayushman Card के लिये आवश्यक दस्तावेज –
- आधार कार्ड
- समग्र आई डी (केवल मध्यप्रदेश के निवासी होने पर)
- मोबाइल नंबर (आधार से लिंक न होने की स्थिती मे भी मान्य)
70 या उससे अधिका उम्र के व्यक्तियो के लिये दस्तावेज –
- आधार कार्ड
- मोबाईल नंबर (आधार से लिंक न होने की स्थिति मे भी मान्य)
अपने मोबाईल के माध्यम से Ayushman Card कैसे बनाये?
- आयुष्मान भारत (प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना) (AB-PMJAY) के तहत आप अपने मोबाईल से ही आयुष्मान के लिए आवेदन कर कार्ड प्राप्त कर सकते हैं –
- गूगल प्ले स्टोर से आयुष्मान ऐप डाउनलोड करें या https://beneficiary.nha.gov.in/ पर जाएं।
- अपने मोबाईल की लोकेशन ऑन करे
- अपनी भाषा चुन कर, लोगिन करे
- बेनीफ़ीसरी पर चिन्हित कर केप्चा भरे, अपना मोबाइल नंबर डालें और वेरीफाई करे फोन पर आए OTP को दर्ज करे, केप्चा भरे, लोगिन करे
- Scheme, State, Sub Scheme, District भरे Search By मे आधार संख्या या समग्र के जरिए अपनी पात्रता जांचें
- यदि आप पात्र हैं, तो अपने और अपने परिवार के सदस्यों के विवरण का सत्यापन आधार e-KYC (जैसे- मोबाइल OTP या फेस ऑथोन्टिकेशन) के माध्यम से करें
- आवश्यक जानकारी भरे, अपने मोबाइल से अपनी फोटो खींचकर अपलोड करें और सब्मिट करे
- यह प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आप अपना Ayushman Card डाउनलोड कर सकते है या किसी ऑनलाईन दुकान या कम्प्यूटर की दुकान से आयुष्मान कार्ड प्रिंट करबा सकते है
यह भी देंखे-
- MP Anganwadi Worker and Assistant Recruitment 2024 मध्य प्रदेश आंगनवाड़ी भर्ती 2024 – 17871 पदों पर होगी भर्ती | MP Anganwadi Bharti 2024 |
- कपिल धारा कूप के कार्यो को मिली मंजूरी Kapil Dhara Kup Yojana पर 100% अनुदान
- खेत तालाब योजना MP के किसानो के लिए बन रही वरदान, Mnrega Khet Talab Yojana से हो रहा किसानो का फायदा
- अब आप अपना और अपने परिवार का Ayushman Card स्वयं बनाये
- FARMER REGISTRY किसानो के लिए सरकार की नई सोगात : Agri Stack के माध्य्म से कृषको को मिलेगी डिजीटल पहचान