E Shram Card श्रम एवं रोज़गार मंत्रालय की एक महत्वपूर्ण योजनाओ मे से एक योजना है । e shram के जरिये मजदूरो को योजनओ का लाभ और सुरक्षा प्रदान करना है
E Shram Card का उद्देश्य ?
E Shram Card का उद्देश्य भारत सरकार द्वारा असंगठित श्रमिकों का एक केंद्रीकृत डेटाबेस तैयार करना है जिसे Aadhaar Card से जोड़ा गया है। इसका उपयोग केंद्र और राज्य की सरकारे समय समय पर असंगठित श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा, योजनाओ के लाभ को सुविधाजनक तरीके से असंगठित श्रमिकों तक पहुचाना है। यह प्रवासी और निर्माण श्रमिकों को उनके कार्यस्थलों पर सामाजिक सुरक्षा और कल्याण लाभों को सुगमता से श्रमिको के पास पहुचाता है । E Shram Card असंगठित श्रमिकों का एक पहचान कार्ड है जो उन्हें सरकारी योजनाओं एव सेवाओं का लाभ दिलाता है ।
E Shram Card से क्या-क्या लाभ मिलता है?
- E Shram योजना में PM सुरक्षा बीमा योजना के तहत प्रति श्रमिक 2 लाख रुपये का एक्सीडेंट बीमा दिया जाता है ।
- श्रमिक के विकलांग होने पर उसे 1 लाख रुपये की राशि दी जाती है ।
- श्रमिक की दुर्घटना में मृत्यु जो जाने पर श्रमिक के परिजनों को 2 लाख रुपये श्रम विभाग द्वारा दिये जाते है ।
- मध्य प्रदेश सरकार द्वारा e shram कार्डधारी श्रमिको के परिवार को खाद्यान पर्ची भी जारी की गयी है ।
E Shram Card के लिए पात्रता क्या है?
- असंगठित क्षेत्र में काम करने वाला कोई भी व्यक्ति
- श्रमिक की उम्र 16 – 59 वर्ष के बीच की हो
- श्रमिक कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) का सक्रिय सदस्य नही होना चाहिये
- श्रमिक कर्मचारी राज्य बीमा योजना (ESIC) का सक्रिय सदस्य न हो
- आयकर दाता न हो
- भारत का निवासी हो
E Shram Card Online Registration कैसे करे? e-shram card apply online करना सीखे
सर्वप्रथम आपको e shram पोर्टल की अधिकारिक website पर जाना होगा जिसकी link https://eshram.gov.in/indexmain पर क्लिक करे
आपके सामने कुछ ऐसा inter face खुलेगा जिसमे आपको register on e sharm पर क्लिक करना है
क्लिक करने के बाद आपके सामने Self Registration का पेज खुलेगा, जैसा कि आपको नीचे दी गयी तस्वीर में दिखा रहा होगा
इसमें आपको सबेस पहले अपना Aadhaar Card से लिंक mobile no. डालना होगा उसके बाद कैप्चा भरे,
Are you an active member of Employees Provident Fund Organization (EPFO) मे No पर टिक करे और
Are you an active member of Employees State Insurance Corporation (ESIC) मे भी No पर टिक कर Send OTP पर क्लिक करे
अपना आधार कार्ड नंबर भरे Enter Captcha भरे I agree to the terms & Condition for registration under eShram Portal मैं eShram पोर्टल के तहत पंजीकरण के नियम और शर्तो से सहमत हूं के खाने में टिक करे और Submit पर टिक करे और याद रखे कि Submit बटन तब ही हरा होगा जब आपका आधार कार्ड, केप्चा सही होगा और I agree पर टिक होगा
कुछ ऐसा Ragistration Form खुलेगा Name, Date of Birth में xxxxxxx ही खुलेगा जिसमे आपको कुछ नहीं करना है और आपका Photo भी आपके Aadhaar से पूरी Details Automatic ले लेगा आपको इसमें सिर्फ Continue To Enter Other Details पर क्लिक करना है
- Continue To Enter Other Details पर क्लिक पर किल्क करते ही आप PERSONAL INFORMATION बाले पेज पर पहुँच जायेंगे उसमे आपको अपनी Details भरना है आपके पास Email id अगर नहीं है तो उसे भरने की कोई जरुरत नहीं है
याद रहे जिस पर भी Red Star बना हुआ है उसे भरना आव्यश्यक है अन्यथा वह Save & Continue नहीं होंगा जैसे Marital Status, Father Name, Social Categary, Defferently Abled और ध्यान रहे आपको Nominee Details भरना बहुत जरुरी है नहीं भरने पर आपकों शासन से सहायता प्राप्त करने पर बहुत दिक्कत आएगी
ऐसे ही आप अपनी पूरी details भर दे
Primary Occupation भरने में बहुत से लोगों को दिक्कत आएगी उसके लिए ऊपर नीले अक्षरों में लिखे Click here कर PDF ओपन होगी उसमे से आपका Primary Occupation में आप Job Role/Occupation को copy कर इसमें डाल सकते है Working experience in primary Occupation (in years) में आपको वर्ष भर आगे बढ़ सकते है
अपनी Details Recheck करे
I undertak That, I am ……………………. पर टिक कर सबमिट करे
आपका कार्ड आपका कार्ड बन जायेगा
आपको अगर E SHRAM CARD बनाने में कोई समस्या आ रही है तो आप हमें कमेंट कर सकते है आपकी समस्या के निवारण हेतू जल्द ही आपसे संपर्क किया जावेगा
FAQ ;
- Q.1:- E-shram card payment status 2024 कैसे देखें?
- Ans:- अगर आप मोबाइल से ई-श्रम कार्ड का Balance चेक करना चाहते है तो मोबाइल से 14434 यह Number डायल करें।
- Q.2:- E Shram Card Check Balance कहा से होगा?
- Ans:- E Shram Card Check Balance करने के लिए आपको e Sharm Card के अधिकारिक पेज पर chek करे https://eshram.gov.in/indexmain
- Q.3:- E Shram Card download by mobile number ? E Shram Card Download online
- Ans:- E Shram Card download by mobile number के लिए आपको दी हुई लिक पर https://register.eshram.gov.in/#/user/aadhaar-login पर जाकर अपने Aadhaar से रजिस्टर मोबाइल नंबर से Download कर सकते है ।
- Q.4:- E Shram Card Download PDF List कहा से मिलेगी?
- Ans:- E Shram Card की PDF List आपको अपने जिला मुख्यालय के श्रम विभाग के कार्यालय में मिलेगी ।
- Q.5:- E Shram Card Download by Aadhaar number ?
- Ans:- E Shram Card Download by Aadhaar number के लिए आपको अपने आधार कार्ड के माध्यम से आपका UAN no. निकालना होगा उसके लिए आप हमारे द्वारा दी गयी लिंक के माध्यम से भी देख सकते है https://register.eshram.gov.in/#/know-your-uan में आप आधार कार्ड नंबर और केप्चा भर कर सबमिट करे जिससे आपका UAN no. मिल जायेगा फिर आपको Login using UAN पर जाना होगा या दी हुई लिंक पर क्लिक कर भी पहुँच सकते है https://register.eshram.gov.in/#/user/uan-login उसमे आपको UAN no., Date of Birth और केप्चा भरके Genrate OTP पर क्लिक करे आधार से लिंक मोबाइल पर OTP आयेगी उसे भर कर आप अपना E Shram card Download kar sakte hai
यह भी पढ़ें:-
- मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना 2.0 | Jan Kalyan Sambal Yojana 2.0
- MP Anganwadi Worker and Assistant Recruitment 2024 मध्य प्रदेश आंगनवाड़ी भर्ती 2024 – 17871 पदों पर होगी भर्ती | MP Anganwadi Bharti 2024 |
- कपिल धारा कूप के कार्यो को मिली मंजूरी Kapil Dhara Kup Yojana पर 100% अनुदान
- खेत तालाब योजना MP के किसानो के लिए बन रही वरदान, Mnrega Khet Talab Yojana से हो रहा किसानो का फायदा
- अब आप अपना और अपने परिवार का Ayushman Card स्वयं बनाये