Kapil Dhara Kup Yojana: मनरेगा के तहत संचालित होने बाली योजनाओ मे से एक है यह एक किसान कल्याणकारी योजनाओ मे से एक है ।
Kapil Dhara Kup Yojana के उद्देश्य :-
भारत देश में अधिकतर किसान लघु एव सीमांत श्रेणी के है इन किसानो मे से कई किसानो के पास सिंचाई हेतू पर्याप्त साधन उपलब्ध नहीं है, ऐसे ही किसानो को सिंचाई के साधन उपल्ब्ध कराने के लिये भारत सरकार द्वारा Mnrega के तहत kapil dhara kup yojana चलायी गयी है । Kapil Dhara Kup Yojana मे किसानो की निजी कृषि भूमि पर ग्राम पंचायत द्वारा कूप खुदवाई का कार्य किया जाता है । Kapil Dhara Kup Yojana के तहत 12 मीटर गहराई के एक कूप के लिए 2 लाख 70 हजार रुपये की राशि दी जाती है.
Kapil Dhara Kup Yojana का लाभ लेने के लिये कौन पात्र होगा?
Kapil Dhara Kup Yojana का लाभ लेने के लिये किसान के पास कम से कम 1 एकड से 25 एकड तक की निजी असिंचित भूमि होना चाहिये । अगर किसान अनुसूचित जनजाति श्रेणी से सम्बंधित है तो उसके पास अधिकतम 27.5 एकड़ भूमि होने पर भी वह पात्र होगा । किसान के परिवार मे कोई भी सदस्य करदाता न हो, शासकीय सेवा मे न हो एव किसान के पास पूर्व से कोई सिंचाई का साधन न हो ।
Kapil Dhara Kup Yojana के अंतर्गत कितनी राशी स्वीकृत होती है?
Kapil Dhara Kup Yojana महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत कूप का निर्माण हेतू 2,70,000 रुपये की राशी स्वीकृत की जाती है जिसमे मजदूरो को मनरेगा के तहत मजदूर 1,00,000 रुपये के अनुसार भुगतान किया जाता है एव सामग्री क्रय हेतू 1,70,000 रुपये की राशि किसान के खाते मे दी जाती है ।
Kapil Dhara Kup Yojana के लिये आवश्यक दस्तावेज –
Kapil Dhara Kup Yojana मे पात्र कृषक का आधार कार्ड (Aadhaar Card), समग्र आई.डी.(Samagra id), बैंक खाता (Bank Passbook), चयनित भूमि की खसरा-खतौनी-अक्श की छायाप्रति, ग्राम पंचायत की ग्रामसभा मे kapil dhara kup निर्माण के स्वीकृत प्रस्ताव की प्रति और मजदूरी हेतू ग्राम पंचायत द्वारा बनाया गया जॉब कार्ड।
Kapil Dhara Kup Yojana के लिये आवेदन कहाँ करे?
Kapil Dhara Kup Yojana के सभी आवश्यक दस्तावेज अपनी ग्राम पंचायत के सचिव महोदय को दे जिसकी समय-समय पर follow up लेते रहे । Kapil Dhara Kup Yojana आवेदन की पावती अपने पास रखे ।
FAQ-
- Q.1 कपिलधारा कुआ की राशि कितनी मिलती है?
- Ans. Kapil Dhara Kup Yojana मे Mnrega के तहत 2 लाख 70 हजार रुपये की राशि दी जाती है।
- Q.2 कपिलधारा कुआ योजना मोटर पाइप मिलता है?
- Ans. Kapil Dhara Kup Yojana मे कुआ खुदाई हेतू मजदूरी एव सामग्री (सीमेंट, गिट्टी, रेत, लोहे का सरिया आदि) के लिये राशि दी जाती है मोटर पाइप के लिये कोई प्रावधान नही है, लेकिन जो भी किसान मोटर पाइप लेना चाहे तो वह अपने ग्राम पंचायत से सम्बंधित ग्राम सेवक से सम्पर्क करे जो आपको शासकीय अनुदान पर मोटर पाइप की व्यबस्था करवायेगे।
- Q.3 ग्राम पंचायत कुआं की लिस्ट कहाँ से प्राप्त होंगी?
- Ans. Kapil Dhara Kup Yojana के अंतर्गत आपके ग्राम पंचायत कुआं की लिस्ट आप Mnrega के Online Portal पर प्राप्त कर सकते है जिसकी Link nrega.gov.in पर जाकर देख सकते है।
- Q.4 कपिल धारा कूप योजना मे कितनी मजदूरी मिलती है?
- Ans. कपिल धारा योजना मे Mnrega के अंतर्गत 1,00,000 रुपये, जिसमे प्रतिदिन प्रति व्यक्ति 243 रुपये के मान से मजदूरी दी जाती है ।
- Q.5 कपिल धारा कूप योजना मे कार्य का मूल्यांकन किसके द्वारा किया जाता है?
- Ans. कपिल धारा योजना मे कूप खुदाई के कार्य का मूल्यांकन Mnrega के द्वारा नियुक्त सब इंजीनियर के माध्य्म से किया जाता है ।
- Q.6 कपिल धारा कूप योजना मे कूप खुदाई का कार्य JCB मशीन के माध्यम से किया जा सकता है क्या ?
- Ans. कपिल धारा योजना मे कूप खुदाई का कार्य JCB मशीन के माध्यम से नही किया जा सकता क्योकि Mnrega के अंतर्गत आने बाले सभी कार्यो मे मशीन द्वारा कार्य करवाना एक गम्भीर और दण्नीय अपराध है, इसलिये Mnrega के अंतर्गत आने बाले सभी कार्यो को मजदूरो के माध्यम से जा सकता है जिस्से ग्रामीणो को रोजगार उपलब्ध कराया जा सके ।
यह भी पढ़ें:-
- खेत तालाब योजना MP के किसानो के लिए बन रही वरदान, Mnrega Khet Talab Yojana से हो रहा किसानो का फायदा
- MP Anganwadi Worker and Assistant Recruitment 2024 मध्य प्रदेश आंगनवाड़ी भर्ती 2024 – 17871 पदों पर होगी भर्ती | MP Anganwadi Bharti 2024 |
- यदि नही है, किसान के पास सिंचाई का कोई साधन तो सरकार दे रही है Kapil Dhara Kup Yojana पर 100% अनुदान
- खेत तालाब योजना MP के किसानो के लिए बन रही वरदान, Mnrega Khet Talab Yojana से हो रहा किसानो का फायदा
- अब आप अपना और अपने परिवार का Ayushman Card स्वयं बनाये
- FARMER REGISTRY किसानो के लिए सरकार की नई सोगात : Agri Stack के माध्य्म से कृषको को मिलेगी डिजीटल पहचान