खेत तालाब योजना MP के किसानो के लिए बन रही वरदान, Mnrega Khet Talab Yojana से हो रहा किसानो का फायदा

Mnrega Khet Talab Yojana मनरेगा के तहत संचालित होने बाली योजनाओ मे से एक है यह एक किसान कल्याणकारी योजनाओ मे से एक है ।

(Mnrega Khet Talab Yojana) मनरेगा खेत तालाब योजना के उद्देश्य :-

आप भी किसी ग्राम में निवास करते हैं और आपके पास कृषि योग्य भूमि है तो आप महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत Mnrega Khet Talab Yojana से अपने खेत में खेत तालाब बनवा सकते हैं । इसके निर्माण की पूर्ण राशि शासन द्वारा आपको दी जाएगी। खेत तालाब योजना के माध्यम से बनवाये गए तलाब का उपयोग आप अपनी फसल की सिंचाई के साथ साथ खेत तालाब का उपयोग आप मछली पालन के लिए भी कर सकते है ।

खेत तालाब निर्माण के लिए मनरेगा के तहत खेतों में तालाब बनाने के लिए 100 % सब्सिडी दी जाती है और यदि आप मजदूर वर्ग से आते है तो आप अपने तालाब निर्माण में मजदूरी करके मनरेगा के द्वारा रोजगार भी पा सकते हैं। खेत तालाब योजना का उद्देश्य ऐसे गरीब किसानों की मदद करना है जो ट्यूबवेल लगवाने में असमर्थ है एवं जिनके पास स्वयं का कोई भी सिंचाई साधन उपलब्ध नहीं है। इस योजना के माध्यम से किसान बारिश का पानी को एकत्रित करके उससे अपनी फसल की सिंचाई कर सकते हैं। Mnrega Khet Talab Yojana खेत तालाब योजना की शुरुआत सन 2007 में हुई है।

(Mnrega Khet Talab Yojana) मनरेगा खेत तालाब योजना के लिए कौन-कौन पात्र है?

  • खेत तालाब योजना हेतु वह हर व्यक्ति पात्र है जो निम्नलिखित अहर्ताओं को पूर्ण करता है।
  • वह व्यक्ति जो संबंधित ग्राम पंचायत का निवासी हो एवं उसकी कृषि भूमि उसकी मूल पंचायत में स्थित हो।
  • लाभार्थी लघु सीमांत कृषक की श्रेणी में आता हो।
  • लाभार्थी के पास स्वयं के नाम से जॉब कार्ड होना चाहिए।
  • और सबसे जरूरी बात इस योजना का लाभ लेने के लिए आपका अपनी पंचायत के सरपंच और सचिव से अच्छा तालमेल होना चाहिए।
Mnrega Khet Talab Yojana

खेत तालाब योजना के तहत निर्मित

 

(Mnrega Khet Talab Yojana) मनरेगा खेत तालाब योजना से तालाब खुदवाने के लिए कितनी राशि सरकार द्वारा स्वीकृत होगी ?

खेत तालाब योजना के अंतर्गत कृषकों को अपने खेत में खेत तालाब खुदवाने के लिए मनरेगा के माध्यम से 3,00,000 रु तक की राशि स्वीकृत होती है।

(Mnrega Khet Talab Yojana) मनरेगा खेत तालाब योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास कौन-कौन से आवश्यक दस्तावेज होना चाहिए?

  • 1 लाभार्थी के पास आधार कार्ड होना चाहिए।
  • 2 लाभार्थी जिस भूमि पर खेत तलाब बनवाना चाहता है उस भूमि की खसरा ,खतौनी और नक्शा अक्स की प्रमाणित प्रति होना चाहिए।
  • 3 लाभार्थी के पास स्वयं का जॉबकार्ड होना चाहिए।
  • 4 बैंक खाते की पासबुक एवं खाते की डीबीटी चालू होना चाहिए।

(Mnrega Khet Talab Yojana) मनरेगा खेत तालाब योजना की राशि कैसे मिलेगी?

एक बात ध्यानपूर्वक समझनी होगी कि इस योजना के लिए आपको कोई भी राशि नकद नहीं मिलेगी। आपकी पंचायत के सरपंच द्वारा आपके खेत में खेत तलाब बनाया जाएगा। एवं इसके निर्माण की राशि जिन मजदूरों द्वारा तालाब खुदाई का कार्य किया जाता है उनके खाते में मजदूरी के रूप में भेजि जाएगी। अगर आप स्वयं भी अपने खेत तालाब खुदाई में मजदूरी करें तो अपने खाते में भी नकद मजदूरी भुगतान आपको प्राप्त होगी ।

(Mnrega Khet Talab Yojana) मनरेगा खेत तालाब योजना के अंतर्गत बनने बाले खेत तालाब की लम्बाई और चौडाई –

मनरेगा खेत तालाब योजना के अंतर्गत बनने बाले खेत तालाब की लम्बाई और चौडाई कम से कम 150 x 150 वर्गफिट होना चाहिये एव गहराई 12 फिट से कम नही होना चाहिये और तालाब निर्माण ऐसे स्थान पर करवाना चाहिये जहाँ बारिश का पानी आसानी से एकत्रित हो सके ।

Mnrega Khet Talab Yojana योजना के लाभ?

इस योजना के अंतर्गत कई गरीब किसान जो सिंचाई साधनों के अभाव में अपनी फसल नहीं उगा पाते वह किसान इस योजना से तालाब बनवा कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना के माध्यम से ग्राम पंचायत स्तर के गरीब मजदूरों को अपने ही ग्राम में रोजगार उपलब्ध हो जाता है। जिससे ग्रामीण क्षेत्र में बेरोज़गारी की समस्या को काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकता है।

FAQ –

  • Q.1 (Mnrega Khet Talab Yojana) मनरेगा खेत तालाब योजना की राशि कितनी मिलती है? 
  • Ans. (Mnrega Khet Talab Yojana) मनरेगा खेत तालाब योजना मे शासन द्वारा 3,00,00 रुपये की राशि दी जाती है।
  • Q.2 (Mnrega Khet Talab Yojana) मनरेगा खेत तालाब योजना मे मछली पालन के लिये क्या प्रावधान है? 
  • Ans. यदि कोई हितग्राही (Mnrega Khet Talab Yojana) मनरेगा खेत तालाब योजना के तहत मछली पालन करने का इच्छुक है तो वह अपने ग्राम पंचायत से सबंधित ग्राम सेवक से मिलकर कृषि विभाग से मछली पालन हेतू लोन प्राप्त कर सकता है।
  • Q.3 (Mnrega Khet Talab Yojana) मनरेगा खेत तालाब योजना मे कितनी राशि सामग्री एव मजदूरी की दी जाती है? 
  • Ans. (Mnrega Khet Talab Yojana) मनरेगा खेत तालाब योजना मे सम्पूर्ण राशि मजदूरी की दी जाती है ।
  • Q.4 क्या (Mnrega Khet Talab Yojana) मनरेगा खेत तालाब योजना मे खुदाई का कार्य JCB मशीन के किया जा सकता है ? 
  • Ans. (Mnrega Khet Talab Yojana) मनरेगा खेत तालाब योजना मे खुदाई का कार्य JCB मशीन के माध्यम से नही किया जा सकता क्योकि यह योजना Mnrega (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी) योजना के तहत आती है Mnrega योजना के तहत मशीनो द्वारा कार्य करना अपराध है, इसलिये Mnrega के अंतर्गत आने बाले सभी कार्यो को मजदूरो के माध्यम से जा सकता है जिससे ग्रामीणो को रोजगार सुचारू रूप से उपलब्ध कराया जा सकता है । और अधिक जानकारी के लिये आप मनरेगा की अधिकारिक website पर जाये nrega.gov.in

 
 यह भी देखे –

Leave a Comment

Index