PM Kisan Samman Nidhi – भारत एक कृषि प्रधान देश है देश की लगभग 63 प्रतिशत आबादी कृषि पर निर्भर है जिसमे अधिकांश किसान मध्यम व लघुसीमंत श्रेणी के है।
PM Kisan Samman Nidhi Yojana का उद्देश्य-
किसानो की आर्थिक मदद हेतू माननीय प्रधानमंत्री महोदय ने PM Kisan Samman Nidhi योजना शुरू की है जिसके तहत छोटे और सीमांत किसानों की आर्थिक आवश्कताओ को पूरा करना है, ताकि प्रत्येक फसल के बुबाई के समय किसान को खाद एव बीज लेने मे आर्थिक समस्याओ का सामना न करना पडे । जिससे उन्हें खाद व बीज की जरुरतो को पूरा करने के लिए लालची साहूकारों के पास जाने से बचाया जा सकेगा और खेती के कार्य सुगमता से संचालित हो सके ।
PM Kisan Samman Nidhi Yojana के तहत क्या क्या लाभ मिलता है–
PM Kisan Samman Nidhi योजना किसानों के लिए लाभकारी योजना है । क्योंकि इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6000 रुपये मिलते हैं।इस योजना के तहत पात्र कृषि भूमि धारक परिवारों के आधार से जुड़े बैंक खातों में हर चार महीने में 2000 रुपये की तीन बराबर किस्तों में 6000 रुपये प्रति वर्ष का सीधा भुगतान किया जाता हैं । इस योजना की शुरुआत 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी।
PM Kisan Samman Nidhi का आवेदन स्वीकृत होने के बाद किसान को हर चौथे महीने 2000 रुपये उनके बैंक खाते में मिलेंगे। PM Kisan Samman Nidhi केंद्रीय सरकार की योजना है जिसका वित्तपोषण भारत सरकार द्वारा किया जाता है। इस योजना की राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा की जाती है ।
PM Kisan Samman Nidhi के लिए नया रजिस्ट्रेशन कैसे करें –
PM Kisan Samman Nidhi का आवेदन करने के लिए निम्न प्रक्रिया को फ़ॉलो करे ,सर्वप्रथम PM Kisan Samman Nidhi की अधिकारिक वेव साईट pmkisan.gov.in पर जाये
स्क्रोल डाउन कर FARMERS CORNER बाले सेक्सन मे जाये और NEW FARMER REGISTRATION पर क्लिक करे
उसके बाद एक नया इंटरफ़ेस खुलेगा
- 1. जिसमे NEW FARMER REGISTRATION FORM सामने आयेगा, जिसमे अगर कृषक अगर ग्रामीण है तब Rural Farmer Registration पर टिक करे और अगर कृषक शहरी क्षेत्र का है तो उसे Urban Farmer Registration पर टिक करे
- 2. कृषक का मोबाईल नम्बर दर्ज करे
- 3. कृषक का राज्य State बाले कोलम मे छांटे और केप्चा भरकर Get OTP पर क्लिक करे
- 4. OTP प्राप्त होने के बाद केप्चा फिर से भरे और Submit पर क्लिक करे
- 5. आधार से लिंक मोबाईल नम्बर पर OTP प्राप्त होगी जो Enter Aadhaar Registered Mobile OTP के नीचे बॉक्स मे भरे और Verify Aadhaar OTP बॉक्स पर क्लिक करे OTP प्राप्त न होने पर 3 मिनिट तक इंतजार करे 3 मिनिट हो जाने पर Did not Receive? Resend OTP पर क्लिक करे
- 6. कृषक के जिले, तहसील, ग्राम, केटेगरी, कृषक का प्रकार भरे
- 7.Land Registration ID मे मध्यप्रदेश के कृषको के आवेदन मे खसरा या खतौनी मे दर्ज CLR No. सी.एल.आर. नम्बर दर्ज करे
Exp. –
- 8. CLR No. सी.एल.आर. नम्बर दर्ज करने के बाद Acceptance for PM Kisan Mandhan Yojana मे YES सिलेक्ट करे
- 9. Ownership (Land Holding) मे अकेले कृषक के नाम होने पर Single पर टिक करे अन्य कोई सामिल होने पर Joint पर टिक करे
- 10. ADD LAND DETAIL दर्ज करे Survey/Khata No मे Khata No दर्ज करे, Dag / Khasra No मे Khasra No दर्ज करे, Area (In Ha) मे खतौनी या खसरे मे दर्ज हेक्टेयर दर्ज करे
- 11. Land Transfer Status मे भूमि 01-02-2019 के पहले कृषक के नाम हो गयी है तो Before 01-02-2019 पर टिक करे अगर 01-02-2019 के बाद कृषक के नाम हुयी है तो After 01-02-2019 पर टिक करे
- 12. Land Transfer Details मे आपको जानकारी देना है कि यह भूमि कृषक के नाम क्यो स्थानांतरित हुयी जैसे – पति के निधन के कारण (Death of Husband), पिता के निधन के कारण (Death of Father), विरासत मे मिली (Ancester Land/Virasat), खरीदी हुई जमीन (Purchase of Land), उपहार मे मिली(Gifed), पट्टे की भूमि (Land Grand Allotment) दर्ज करे जिस्से आपका पूरा फॉर्म भरा हो जायेगा
- 13. Upload Supporting Documents मे कृषक की भूमि की खतौनी पी.डी.एफ. फॉर्मेट मे 200KB के अंदर स्केन कर अपलोड करे और Save पर क्लिक करे ।
- 14. इसके बाद आपको आपके हल्का पटवारी से सम्पर्क करना होगा जिससे आपके PM Kisan Samman Nidhi योजना के दस्तावेज वेरीफाई कर सत्यापित कर सके ।
FAQ:-
- Q1:- PM Kisan beneficiary status check कैसे करें?
- Ans:- PM Kisan beneficiary status check करने के लिए आप PM Kisan Samman Nidhi Yojana की वेबसाइट पर पर जाएं । जहां आप PM Kisan Samman Nidhi check कर सकते हैं । और PM Kisan beneficiary list भी देख सकते हैं।
- Q2:- क्या PM Kisan Samman Nidhi पति पत्नी दोनो को मिल सकती है?
- Ans:- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना का लाभ पति-पत्नी दोनों को नहीं मिल सकता। इस योजना का लाभ परिवार के सदस्यों में से किसी एक को ही मिलता है।
- यदि नही है, किसान के पास सिंचाई का कोई साधन तो सरकार दे रही है Kapil Dhara Kup Yojana पर 100% अनुदान
- खेत तालाब योजना MP के किसानो के लिए बन रही वरदान, Mnrega Khet Talab Yojana से हो रहा किसानो का फायदा
- अब आप अपना और अपने परिवार का Ayushman Card स्वयं बनाये
- FARMER REGISTRY किसानो के लिए सरकार की नई सोगात : Agri Stack के माध्य्म से कृषको को मिलेगी डिजीटल पहचान
- पी एम मोदी का तोहफा : 70 वर्ष और 70 से अधिक उम्र के नागरिको के लिए मुफ्त इलाज, बनेगे Ayushman Card