Ayushman Vaya Vandana Yojana 70 वर्ष और 70 से अधिक उम्र के नागरिको के लिए मुफ्त इलाज, बनेगे Ayushman Card

Ayushman Vaya Vandana Yojana प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 70 साल और उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ व्यक्तियो को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज का तोहफ़ा दिया है ।

आयुष्मान वय वंदना योजना{Ayushman Vaya Vandana Yojana} का उद्देश्‍य?

इस योजना से देश के लगभग 4.5 करोड़ परिवारों के 6 करोड़ बुजुर्गों को लाभ प्राप्त होगा । इस योजना के तहत Ayushman bharat स्वास्थ्य बीमा कवर लॉन्च किया है  योजना का लाभ लेने के लिए ‘Ayushman Vaya Vandana card’ जारी किया जायेगा।

आयुष्मान वय वंदना योजना{Ayushman Vaya Vandana Yojana} के लिए कौन पात्र हैं?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धनतेरस और आयुर्वेद दिवस के मौके पर 70 वर्ष और 70 वर्ष से अधिक के सभी बुजुर्गों के लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) के तहत सभी वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य बीमा कवर देने की शुरुआत की है। इस योजना मे 70 वर्ष और 70 वर्ष से अधिक के सभी बुजुर्गों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा यह योजना सभी वर्गो के बुजुर्गों के लिए है चाहे उनकी वित्तीय स्थिती कुछ भी हो इस योजना के जरिए सरकार का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं को जन-जन तक पहुचाना है ।

आयुष्मान वय वंदना योजना{Ayushman Vaya Vandana Yojana} के लिए आयु सीमा क्या है?

माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा इस योजना की घोषणा पिछले महीने ही कर दी गई थी । प्रधानमंत्री जी के सोशल मीडिया अकाउंट पर दी गई जानकारी के अनुसार 70 वर्ष और 70 वर्ष से अधिक के सभी बुजुर्गों को स्वास्थ्य सुरक्षा देने के लिए Ayushman bharat प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) की शुरुआत की है।

Ayushman Vaya Vandana Yojana
Ayushman Vaya Vandana Yojana

यह योजना सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा प्रदान करती है । 5 लाख रुपये तक के नि:शुल्क उपचार के साथ यह योजना हमारे बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य सेवा में एक नया मानक स्थापित करेगी । प्रधानमंत्री जी के एक और ट्वीट में बताया गया है कि अब 70 वर्ष और 70 वर्ष से अधिक के सभी बुजुर्गों का मुफ्त इलाज होगा इन बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड दिया जाएगा यह योजना देश के इतिहास मे एक मील का पत्थर साबित होगी ।

29 अक्टूबर, 2024 को जारी PRESS INFORMATION BUREAU GOVERNMENT OF INDIA विज्ञप्ति में बताया गया है कि आयुष्मान योजना के विस्तार पर संतोष व्यक्त करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हर बुजुर्ग को इसका इंतजार था और तीसरी बार चुने जाने पर 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी बुजुर्गों को Ayushman Bharat Yojana के दायरे में लाने की चुनावी वादा पूरा किया जा रहा है

आयुष्मान वय वंदना योजना Ayushman Vaya Vandana Yojana 2024 कहाँ कहाँ लागू है?

उन्होंने कहा कि देश के 70 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक बुजुर्ग को Ayushman Vaya Vandana Yojana से अस्पताल में मुफ्त इलाज मिलेगा। मोदी जी ने बताया कि यह कार्ड यूनिवर्सल है। लाभार्थी की आय पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा, चाहे वह गरीब हो या मध्यम वर्ग या उच्च वर्ग का हो । घर में एक बुजुर्ग के लिए Ayushman Vaya Vandana Yojana कार्ड के साथ आउट-ऑफ-पॉकेट व्यय बहुत हद तक कम हो जाएगा । उन्होंने इस योजना के लिए सभी देशवासियों को बधाई दी और यह भी बताया कि यह योजना दिल्ली और पश्चिम बंगाल को छोडकर सम्पूर्ण भारत में लागू की गई है।

आयुष्मान भारत योजना से जुड़ी कुछ और खास बातें :

  • आयुष्मान भारत योजना का शुभारम्भ 23 सितंबर, 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रांची, झारखंड से  कि थी । 
  • देश के किसी भी सरकारी या चुने हुए निजी अस्पतालो में मुफ़्त इलाज की सुबिधा दी जाती है । 
  • आयुष्मान भारत योजना को पूरी तरह से सरकार राशि उपलब्ध कराती है । 
  • योजना का संचालन केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर करती हैं । 
  • इस योजना के तहत पात्र परिबारो के सभी सदस्यो का और 70 वर्ष और उससे ज़्यादा उम्र के सभी बुज़ुर्गों को स्वास्थ्य कवरेज दिया जाता है ।  इस योजना का लाभ लेने के लिए, Ayushman Card बनवाना होता है, जो आपके नजदीकी सी.एस.सी. सेंटर, एम.पी. ऑनलाइन या आप अपने एंड्रोयड मोबाईल के माध्य से बना सकते है ।

FAQ:-

  • Q.1:- Ayushman Vaya Vandana Card registration online कहाँ से करें?
  • Ans:- Ayushman Vaya Vandana Card का registration आप Ayushman Bharat App पर जाकर करें।
  • Q.2:- Ayushman Vaya Vandana Card hospital list कहाँ से प्राप्त करें?
  • Ans:- आप National Health Authority website nha.gov.in/PM-JAY पर Ayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana के तहत सूचीबद्ध अस्पतालों की सूची देख सकते हैं।

    यह भी देखें:-

    Leave a Comment

    Index