FARMER REGISTRY किसानो के लिए सरकार की नई सोगात : Agri Stack के माध्य्म से कृषको को मिलेगी डिजीटल पहचान

FARMER REGISTRY: किसानो को मिलेगा अब अपनी फसल का उचित दाम एवं सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने बनबाना होगा FARMER ID फार्मर रजिस्ट्री में दर्ज होगा किसान की भूमि का डेटा ।

FARMER REGISTRY के उद्देश्य क्या है?

मध्य प्रदेश में किसानों के लिए Agri Stack पोर्टल पर FARMER REGISTRY MP की शुरुआत की गई है जिसके माध्यम से हर किसान को एक Farmer ID दी जायेगी Farmer Registry एक ऑनलाईन प्रक्रिया है जिसमे किसानों की भूमि का डेटा शामिल होगा. किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेने हेतू यह Farmer ID किसानो के लिये अत्यंत महत्व पूर्ण होगी यह Farmer ID न होने पर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि बंद की जायेगी ।

FARMER REGISTRY के जरिये देश भर के किसानों को Digital पहचान प्राप्त होगी । इस योजना के अंतर्गत जारी Farmer ID Card, Aadhaar Card के समान ही किसानों का Smart Card होगा ।  मध्य प्रदेश के किसान भाईयो को Farmer Registry ID Card जारी करने हेतू सरकार द्वारा किसानो का भूमि सम्बंधित डेटा एकत्रित करने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। भविष्य में इन्ही स्मार्ट कार्ड के आधार पर किसानो को सभी सरकारी योजनाओं (Govt. Schemes) का लाभ मिल सकेगा, सभी किसानो की Online पहचान इस Smart Card में दर्ज होगी।

FARMER REGISTRY के फायदे

  • सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता लाने हेतू यह किसान स्मार्ट कार्ड काम आयेगा।
  • PM KISHAN YOJNA और CM KISHAN YOJNA का लाभ किसान स्मार्ट कार्ड (FARMER REGISTRY) के आधार पर दिया जावेगा।
  • किसानों को स्मार्ट कार्ड द्वारा ही फसल बीमा का लाभ जल्द एव सुगमता से मिल सकेगा।
  • किसान स्मार्ट आईडी (FARMER REGISTRY) द्वारा बैंक भी किसानो को क्रेडिट कार्ड व कृषि ऋण जैसी अन्य सेवाओं को किसानो तक आसानी से उपलब्ध करा सकेगी।
  • किसान स्मार्ट आईडी द्वारा फ़सल पंजीयन एव खरीदी के लिए होने वाला रजिस्ट्रेशन भी आसानी से हो सकेगा।
  • किसानो को डीएपी, यूरिया व उन्नत किस्म के बीज किसान स्मार्ट आईडी (FARMER REGISTRY) द्वारा दिया जायेगा।

FARMER REGISTRY के लिये आवश्यक दस्तावेज 

  • कृषक का आधारकार्ड
  • भूमि की खतौनी
  • आधारकार्ड से लिंक मोबाईल नम्बर या बायोमेट्रिक द्वारा भी किया जा सकता है ।
  • उपरोक्त सभी दस्तावेजो की एक-एक छायाप्रति अपने हल्का से सम्बंधित पटबारी को जमा करे

FARMER REGISTRY की प्रक्रिया जाने

  • किसान स्मार्ट आईडी के लिए सरकार द्वारा https://mpfr.agristack.gov.in/farmer-registry-mp/#/ पोर्टल बनाया गया है। 
  • किसान स्मार्ट आईडी लिए Farmer Registry MP मोबाइल एप का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
  • अगर कोई किसान खुद से रजिस्ट्रेशन करने में असमर्थ है तो,  किसी सीएससी या एमपी ऑनलाईन के माध्यम से भी बनबा सकता है।

एप या पोर्टल से रजिस्ट्रेशन के साथ E-KYC प्रक्रिया पूरी होगी।  किसान स्मार्ट आईडी में खसरा, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड और E-KYC में अपनी जानकारी को दर्ज किया जाएगा। अंत में किसान रजिस्ट्री पटवारी द्वारा वेरीफाई किया जाएगा।

एग्री स्टैक (Agri Stack) क्या है

भारत सरकार द्वारा स्थापित किया जा रहा डिजिटल पोर्टल है, जो भारत में कृषि को बेहतर बनाने के लिए, डेटा और डिजिटल सेवाओं का उपयोग करके किसानों को सरकारी योजनाओ से जोडने लिए आसान बनाना है। एग्री स्टैक का उद्देश्य किसानों के लिए सस्ते ऋण, उच्च गुणवत्ता वाले कृषि इनपुट, स्थानीय और विशिष्ट सलाह और बाजारों तक अधिक सूचित और सुविधाजनक पहुंच प्राप्त करना, सरकार की योजनाओ को किसानो और कृषि-केंद्रित लाभ योजनाओं की योजना बनाना और उन्हें लागू करना है।

FAQ :-

Q.1 Agri Stack login mp कैसे करे?

Ans. www.mpfr.agristack.gov.in Farmer Sahayak mp login या कोई भी किसान बेब साईट पर जा कर या हमारे द्वारा दी गयी लिंक पर जाकर Farmer पर टिक करे, उसके बाद Create New user Acount पर टिक करे

अपना Aadhaar Card दर्ज करे उसके बाद Declaration पर टिक कर सब्मिट करे

OTP दर्ज करने के बाद इस तरीके का interface खुलेगा जिसमे आधार के अनुसार आपकी जानकारी भरी हुई मिलेगी Provide Mobile Number to Link with Agristack Platform पर अपना Mobile No. डालते ही Mobile No. पर OTP आयेगी जिसे भर कर आपको Password बनाना होगा फिर Creat My Account पर क्लिक करे

Registration Successful message आने पर आपका पंजीयन सफलतापूर्वक आपका Account बन गया है लोगिन करने के लिये दर्ज किया हुआ मोबाईल नम्बर ही उपयोग होगा ।

ये भी देखें:-

Leave a Comment

Index